नाली रोड निर्माण के पूर्व सीमांकन कराये जाने के संबंध में दिया आवेदन

नाली रोड निर्माण के पूर्व सीमांकन कराये जाने के संबंध में दिया आवेदन

 

गाडरवारा राजेंद्र बाबू वार्ड के पार्षद पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कमल खटीक ने एक आवेदन एसडीएम कलावती बयारे को देकर उल्लेख किया है कि राजेंद्र बाबू वार्ड में टंगना पुल ( श्मशान घाट) से इमलिया तक शासकीय गोहा है, वर्तमान में नगरपालिका द्वारा जनहित में उक्त स्थल पर रोड एवं नाली निर्माण का कार्य कराया जाना अति आवश्यक है । बरसात के मौसम में उक्त स्थल से आवागमन करनें मे आम नागरिको को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है । निर्माण कार्य के पूर्व उक्त स्थल का सीमांकन होना चाहिए जिससे कार्य में व्यवधान उत्पन्न न हो ।

Exit mobile version