
नागपुर-: नागपुर के धामना स्थित चामुंडी एक्सप्लोसीव कंपनी मे कल दोपहर को हुए भीषण ब्लास्ट मामले मे कंपनी के मालिक एवं मैनेजर को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। ज्ञात हो कि गुरुवार दोपहर को धामना स्थित पटाखा फैक्ट्री मे ब्लास्ट हो गया था इस भीषण हादसे मे फैक्ट्री मे काम कर रहे छह लोगो की मृत्यु हो गई। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायलो को अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया। मृतकों के परिजन ने कंपनी के मालिक एवं मैनेजर को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया और पुलिस मे शिकायत दी जिसके आधार पर पुलिस कंपनी के मालिक एवं मैनेजर को हिरासत मे ले लिया। जानकारी के अनुसार कोर्ट ने 50-50हजार रूपय के निजी मुचलके पर कंपनी के मालिक एवं मैनेजर को जमानत भी दे दी है।