
उड़ीसा के पूरी मे स्थित महाप्रभु जगन्नाथ जी मंदिर के चारों द्वारों को अब भक्तो के दर्शन के लिए खोल दिए गए है। उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री मोहनचरण मांझी जी ने दर्शनार्थियो को हो रहे परेशानी को ध्यान देते हुए मंदिर के चारों द्वारों को खोल दिए जाने के आदेश दिए। ज्ञात हो कि कोविड-19 के समय मे मंदिर के इन द्वारों को बंद कर दिया गया था। उसके बाद 2021मे परिक्रमा परियोजना शिलान्यास के
कारण मुख्य द्वार को छोड़कर शेष तीनो द्वार बंद कर दिए गए थे। अब सबकुछ सामान्य होने से महाप्रभु जगन्नाथजी के आशीर्वाद से मंदिर के चारो द्वारों को भक्तजनों के लिए खोल दिया गया है। भक्तजन अब निर्विघ्न इन द्वारों से मंदिर मे प्रवेश कर महाप्रभु जगन्नाथजी के दर्शन कर आशीर्वाद ले सकेंगे।