नीमच । शहर के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली हवाई पट्टी क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक बस में कंडक्टर ने सवारी को आगे बढ़ने को कहा तो उसने कंडक्टर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल कंडक्टर को इलाज के लिए नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।नागदा बस पर कंडक्टर का काम करने वाला रामसिंह सौंधिया अपनी ड्यूटी खत्म कर एक बस में सवार होकर अपने घर जा रहा था। नीमच हवाई पट्टी के यहां एक यात्री बस में चढ़ा जिसको रामसिंह ने आगे बढ़ने की कहा तो इससे वह भड़क गया और शराब के नशे में उस यात्री ने धारदार हथियार से रामसिंह पर चाकू से हमला कर दिया बघाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपी लखमी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।