गैस सिलिंडर से अलगी आग, मची अफरा- तफरी

शोहरतगढ़/बढ़नी। स्थानीय कस्बे के चट्टीबाजार में स्थित चिकमंडी में बृहस्पतिवार को गैस सिलिंडर में आग गई। इससे कस्बे के आसपास इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार अपना दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए। स्थानीय कस्बे के लोग जल रहे गैस सिलिंडर को बड़ी मशक्कत से खाली स्थानों पर लेकर गए और वहां पर आग को बुझाया। दुकानदार दो घंटे तक दुकान छोड़कर भागे रहे।
जानकारी के मुताबिक बढ़नी कस्बा का चट्टी बाजार के भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र है। यहां लोग भारी संख्या में सब्जी, सहित जरूरी सामान की खरीददारी करते है। बृहस्पतिवार को एक गैस सिलिंडर में अचानक आग लग गई। आग लगा देकर लोग भयभीत हो गए। लोग अपनी-अपनी दुकान छोड़कर भाग खड़े हो गए। लगभग दो घंटा तक अफरा-तफरी मचा रहा। स्थानीय लोगों ने कहा कि बड़ी घटना होने से बच गई नहीं तो पूरा बाजार जल जाता और कई लोगों की जान भी जा सकती थी।

Exit mobile version