अतिक्रमण से लोगों में ना खुशी

चल उड़ जा रे पंछी अब यह देश हुआ बेगाना यह कहावत राजीव नगर की घंटी में बिल्कुल फिट बैठती है केंद्र सरकार के निर्देश पर रेलवे स्टेशन के सदस्य का कार्य तेजी से पूरा हो रहा है उसी कड़ी में कानपुर पुल बाय साइड रेलवे स्टेशन पर भी अमृत भारत रेलवे स्टेशन का कार्य शुरू है अमृत भारत स्टेशन की जड़ में आ रहे अवैध मकानों को खाली करने के लिए रेलवे की ओर से पूर्व नोटिस जारी की गई थी इसके बाद 8 जून को प्रशासन अभियान चलाया गया और उसके समय में आधे सैकड़ा से अधिक मकानों को गिरा दिया गया था इसके बाद सभी आशियाने खाली नहीं किए गए थे राजीव नगर की गली जहां की सड़कों में सभी लोगों को बचपन में दौड़ते भागते खेलते हुए यहां पर लोगों के मन में सिर्फ एक ही सवाल है जब यहां पर अवैध तरीके से लोग रह रहे थे तो फिर नगर पालिका ने यहां पर आईसीसी सड़क क्यों बनवाई क्यों यहां पर बिजली विभाग ने खंबे गडकर बिजली की व्यवस्था की अगर यह अवैध बस्ती थी तो लोगों को इतनी सुविधा क्यों दी गई यही एक सवाल आमजन के दिमाग में

Exit mobile version