15 से 21 तक हर जिले में होगा योग सप्ताहमश्र
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि 15 से 21 जून तक प्रदेश के हर जिले में योग सप्ताह आयोजन किया जाए । जिला मुख्यालय के अलावा तहसीलों , ब्लाकों और ग्राम पंचायतों इसका आयोजन किया जाएगा । इसकी तैयारियां समय से पूरी करा ली जाएं । इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘ योग स्वयं एवं समाज के लिए ‘ है । मुख्य सचिव ने बुधवार को बैठक के दौरान कहा कि सभी कार्यक्रमों के आयोजन में पुलिस द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था जाए । सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल , ऐतिहासिक महत्व के स्थान , नदियों , झीलों , अमृत सरोवरों को चयन में प्राथमिकता दी जाए ।