‘ सख्ती के बाद 75 फीसदी हॉस्टल खाली
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सख्ती के बाद 75 फीसदी विद्यार्थी हॉस्टल खाली कर गए हैं । विद्यार्थियों को भी 18 जून के बाद हॉस्टल खाली करना होगा । यूनिवर्सिटी के 100 साल के इतिहास में पहली महिला कुलपति बनीं प्रो . खातून ने गर्मियों की छुट्टियों में विद्यार्थियों से हॉस्टल खाली कराने के आदेश दिए थे । इसी क्रम में कुलसचिव मोहम्मद इमरान , प्रॉक्टर प्रो . मोहम्मद वसीम अली ने अपनी टीम के साथ यूनिवर्सिटी के सभी हॉलों का निरीक्षण किया । कितने छात्र चले गए , कितने रह गए , हैं वह क्यों नहीं गए । इस बारे में छात्र और वार्डन से जानकारी हासिल की गई । प्रॉक्टर प्रो . वसीम अली ने बताया कि फिलहाल 75 फीसदी विद्यार्थी हॉस्टल खाली कर गए हैं । जो विद्यार्थी रह गए हैं , उन्हें 18 जून को यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा देनी है । इसलिए वह रुके हैं । परीक्षा के बाद हॉल खाली कर देंगे । उन्होंने कहा कि निरीक्षण में हॉलों जो कमियां हैं , उन्हें दूर कराया जाएगा । बता दें कि हॉल खाली न कराने लेकर शोधार्थियों ने कई बार प्रदर्शन भी किया था ।