संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा बंशीधर नगर से..अहिपुरवा गांव निवासी संजय कुमार कुशवाहा ने थाना में आवेदन देकर 70 वर्षीय पिता कृष्ण प्रसाद मेहता को खोजने की गुहार लगाया है। आवेदन में लिखा है कि पिता कृष्ण प्रसाद मेहता पिछले 10 जून को दोपहर करीब 3 बजे घर से कहीं चले गए, काफी खोज बिन करने के चार दिन बाद भी कहीं पता नहीं चल रहा है।