अलीगढ़ जिले के इगलास कस्बा मे उपजिला अधिकारी महिमा सिंह ने टीम के साथ छापा मारा इस अभियान में उन्होंने दो आइसक्रीम कारखानों को बिना किसी लाइसेंस के चलता हुआ पाया. टीम ने मौके से भारी मात्रा में आइसक्रीम तथा आइसक्रीम निर्माण में लगने वाली सामग्री ज़ब्त कर उसे नष्ट करा दिया. उप जिलाअधिकारी ने बताया इन कारखानों में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाली आइसक्रीम का निर्माण किया जाता था.