ड्रग्स की तस्करी करते हुए दो लोग गिरफ्तार किए गए

तस्करो के तार मुंबई से जुड़े होने की आशंका

नागपुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो ड्रग्स तस्करो को पकड़ा है। क्राइम ब्रांच दस्ते को सूचना मिली थी कि एमडी की बड़ी खेप मुंबई से नागपुर लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वाठोड़ा चौक पर ट्रेप लगाया था। दो आरोपियो को पुलिस ने एमडी तस्करी करते हुए रंगे हाथो पकड़ा। इस एमडी को गोरखपुर से लाया गया था। ये माल मुंबई के एमडी तस्कर द्वारा भेजा गया

था। दरअसल तस्करो ने पकड़े जाने के डर से इस रास्ते ड्रग्स की तस्करी किये जाने की खबर मिली। आरोपियो के पास से 140 ग्राम एमडी बरामद किया गया। दोपहिया वाहन मोबाईल फोन सहित करीबन पंद्रह लाख का माल पुलिस ने बरामद किया है।

Exit mobile version