*उधारी के रुपए मांगने पर आरोपी ने झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी।

*उधारी के रुपए मांगने पर आरोपी ने झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी।*

*मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*

 मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र में उधारी के रुपए मांगने पर आरोपी ने झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को पत्र भेज कर कार्रवाई व शिकायत दर्ज कराने की मांग की है।

मामला कुर्रा थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव की है। गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में वह शहर की आवास विकास कॉलोनी में रह रहा है। गांव के ही रहने वाले दो लोगों ने उसे गुमराह कर कारोबार के नाम पर 24.85 लाख रुपये उधार ले रखे हैं। वह लोग रुपये वापस करने का नाम नहीं ले रहे हैं।

राजेश ने बताया कि अमानत में खयानत का एक मुकदमा कुर्रा थाने में भी दर्ज करा चुका है। इसके बाद से ही आरोपी व उनके सहयोगी उसकी हत्या करने की साजिश रचने में लगे हैं। उस पर हमला भी किया लेकिन वह किसी तरह से जान बचाकर भाग निकला। उस पर एक झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया गया। जिसे जांच के बाद पुलिस ने समाप्त कर दिया।

 

अब आरोपी फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एक महिला से भी फोन कराया गया। उसे झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची जा रही है। पीड़ित ने धमकी दिए जाने के ऑडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराए। एसपी से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version