आगजनी से संपति जलकर राख

भीषण आग से आठ घरों की दस लाख से अधिक की सम्पत्ति जलकर राख

आधा दर्जन से अधिकघर,कपड़ा,नगदी,अनाज,मोटर,पंखा,भूसा सबकुछ स्वाहा गोण्डा। बुधवार को जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र के तिवारी पुरवा गाँव में खाना बनाते समय चुल्हे की चिंगारी से लगी आग से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये।इस भीषण आग से गृहस्थी का सारा सामान,कपड़े,अनाज,बिस्तर, चारपाई,नगदी,छत का पंखा,मोटर,पशुशेड,भूसा आदि सब सब स्वाहा हो गया। इस भीषण आग पर आसपास के गांवों के लगभग 500 लोगों के प्रयास व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Exit mobile version