एलायस क्लब नें राहगीरों को शरबत पिलाकर गर्मी से दिलाई राहत

पीलीभीत। एलायंस क्लब मधुबन एवं मैत्री की सदस्यों ने चार्टर्ड डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की अध्यक्षता में शरबत की छबील लगाई। जिसका शुभारंभ शहर के प्रमुख व्यवसाई अनिल मैनी ने किया। वहीं बीसलपुर में सब्जी मंडी रोड पर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने भंडारा कराया। यहां काफी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।


इस दौरान एक साधु तपती धूप में नंगे पैर जा रहे थे, जिन्हें सीमा छाबड़ा ने चप्पल खरीदने के लिए नकद धनराशि दी। इस मौके पर मधु कुमार, कमलेश अग्रवाल, कंचन सक्सेना, रुचि सिंघल, रानी, सुनीता आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर बीसलपुर में भंडारा शुरू होने से पहले कार्यक्रम स्थल पर पूजा-अर्चना की गई।


आयोजन समिति के राम गुप्ता ने आगंतुकों का आभार जताया। मुख्य बाजार में जानकी रतन मंदिर के पास कुछ लोगों ने राहगीरों को शरबत पिलाया। शरबत पिलाने वालों में शिवम, राजा वर्मा, अनमोल वर्मा, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार और प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।


पूरनपुर। नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता ने पकडि़या चौराहा पर प्याऊ लगाकर राहगीरों को शरबत बांटा। भाजपा नगर अध्यक्ष हर्ष प्रधान, उपाध्यक्ष गुंजन सक्सेना, संदीप खण्डेलवाल, सूरज बाथम, मोहन प्रधान, मयंक गुप्ता, प्रदीप शर्मा, विवेक तिवारी, सचिन माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version