वडगांव कोल्हाटी में दुपहिया वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई.

महाराष्ट्र:

छत्रपती संभाजी नगर (औरंगाबाद)वडगांव कोल्हाटी में शाजहापुर सलामपुरे रोड पर दोपहिया वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरा मोटरसाइकिल सवार मौके से भाग गया।

**108 नंबर आपत्कालीन रुग्णवाहिका सेवा सिर्फ नाम के लिये हैं **

घायल युवक को देखने भिड उमडी उनमें से कई लोगों ने 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा जल्दी प्राप्त करने का प्रयास किया। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. घायल युवक करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक सड़क किनारे पड़ा रहा…

आख़िरकार स्थानीय लोगों ने एक रिक्शा रोका और उसे अस्पताल पहुंचाया। .

Oplus_2048

 

Exit mobile version