सभासद ने बिजली के जर्जर तारों को बदलवाने की मांग की*

*सभासद ने बिजली के जर्जर तारों को बदलवाने की मांग की*

 

 

मौदहा। हमीरपुर। कस्बा के वार्ड 07 मालिकुआं के सभासद ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वार्ड में बिजली के जर्जर तार काफी समय से लगे हुए हैं, जो की आए दिन टूटते रहते हैं, इनको बदलने के लिए कई बार एसडीओ व जेई से कह चुके हैं, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई है, उन्होंने बताया कि इन जर्जर तारों की वजह से कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। जिसका जिम्मेदार विद्युत विभाग होगा। इसके साथ ही कम वोल्टेज की समस्या भी बनी रहती है। सभासद अमरेंद्र कुमार ने जल्द तार बदलवाने की मांग की है।

बताते चलें की भीषण गर्मी के चलते विद्युत लोड बढ़ा है, जिससे कस्बे में वोल्टेज की समस्या काफी बढ़ गई है, कसबे में कटिया डालकर चोरी भी काफी हो रही है, जिसे विद्युत विभाग के कर्मचारी चेकिंग कर कटिया काट भी देते हैं, परंतु प्राइवेट कर्मचारी चंद पैसे की लालच में चलती लाइन में खंभे में चढ़कर कनेक्शन जोड़ते हैं, जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती है। वहीं नगर में ई रिक्शों की भी तादात बहुत है, लगभग डेढ़ हजार ई रिक्शा कस्बा में चल रहा है, जो शाम होते ही घरों में खड़ा कर ज्यादातर कटिया डाल चार्ज किया जाता है। जिस पर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, आगे बरसात का मौसम आ रहा है, यदि विद्युत व्यवस्था दुरस्त न की गई तो आम जनमानस को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

Exit mobile version