मुर्दा बोला जिंदा हूं मैं सूचना पर जब तालाब से लाश नि‍कालने पहुंची पुलिस

मुर्दा बोला जिंदा हूं मैं सूचना पर जब तालाब से लाश नि‍कालने पहुंची पुलिस

जब तालाब से लाश नि‍कालने पहुंची पुलिस, मुर्दा बोला जिंदा हूं मैं, तब हंसने लगे पुलि‍स वाले। युवक बोला- गर्मी से परेशान था। तालाब में लाश की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. जैसे ही पुलिसकर्मियों ने किनारे पर खड़े होकर पानी से उस शख्स को खींचने की कोशिश की तो वह एकदम उठकर बैठ गया. यह देख पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए और स्थानीय लोग खिलखिलाकर हंस पड़े.

Exit mobile version