अम्बेडकरनगर: बोलेरो ने टक्कर से महिला की मौत

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

सरवणक्षेत्र (अंबेडकरनगर)। पति के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर जा रही महिला की बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। हादसा भीटी थानाक्षेत्र के खजुरी के पास हुआ।
बेवाना थाना क्षेत्र के बनपुरवा रामपुर जयसिंह निवासी रेनू (34) पति जीतबहादुर (36) के साथ सोमवार को बाइक से अयोध्या जनपद के मया बाजार रिश्तेदारी में जा रही थी। भीटी थाना क्षेत्र के खजुरी के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी। बाइक पर पीछे बैठी रेनू झटका लगने के कारण सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को भीटी सीएचसी ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने रेनू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना परिजनों को मिली तो हाहाकार मच गया। इंस्पेक्टर भीटी ने बताया कि बोलेरो चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version