“प्रमाणपत्र पाकर खिले वेंडरों के चेहरे “

राहुल गंगवार (वंदे भारत live news)अलीगढ़

राहुल गंगवार (वंदे भारत live news)अलीगढ़-: अलीगढ़ नगर निगम द्वारा शहर में विकसित वेडिंग जोन में दुकानदारो द्वारा दुकान लगाई जाना शुरू हो गई है नगर निगम के जवाहर भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंहल एवं नगर आयुक्त अमित आसेरी द्वारा 16 आवेदकों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए प्रमाणपत्र पाकर आवेदकों के चेहरे खिल गये. उन्होंने कहा वेंडरों को वेडिंग जोन में स्थान आवंटित कर उन्हें एक स्थाई रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि अलीगढ़ शहर में 30 स्थानों को वेडिंग जोन के रूप में स्थापित किया गया है. जिनका शुल्क प्रतिमाह 10 तारीख को जमा करना निर्धारित किया गया है स्थानों के हिसाब से वेडिंग शुल्क निर्धारित किया गया है 

Exit mobile version