एयरपोर्ट पर यात्रियो से जब्त किया गया सोना,मोबाईल,सिगरेट

शारजाह से लाया गया सोना,सिगरेट,मोबाईल नागपुर एयरपोर्ट मे पकड़ाया

नागपुर के सीमा शुल्क आयुक्त एवं अतिरिक्त आयुक्त और निगरानी टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर सोना मोबाईल लैपटॉप आईपैड सिगरेट नागपुर एयरपोर्ट पर जप्त किया। यह सब शारजाह से हवाई जहाज से लाया गया था। इसके साथ ही दो हवाई यात्रियो को भी पकड़ा गया। ये आरोपी शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट संख्या जी9 415से रविवार सुबह नागपुर एयरपोर्ट पर उतरे थे। दोनो यात्रियो को उक्त सामान सहित पकड़ा गया। जप्त किये गये सामान की कीमत 1लाख98हजार रू•के लगभग आंका गया।

Exit mobile version