अम्बेडकरनगर: कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, बांटी मिठाई

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

बसखारी/कटेहरी (अंबेडकरनगर)। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने पर खुशियां मनाईं। बसखारी चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ ही ढोल नगाड़ों बीच एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
भाजपा नेता विकास मोदनवाल के आवास पर शपथ ग्रहण समारोह का कार्यकर्ताओं ने लाइव प्रसारण भी देखा। इस मौके पर रमेश रावत, गोपाल सोनी, महेन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।
उधर श्रवण क्षेत्र के शक्ति केंद्र औरंगनगर में मंडल अध्यक्ष भाजपा सुभाष चंद्र वर्मा व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल में और बेहतर निर्णय समाज व देश हित में लेंगे। इस मौके पर विवेक पांडेय, विजय नारायण शुक्ल, अतुल द्विवेदी, अवधेश पांडेय, अरुण तिवारी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version