रमपुरा में दबंग प्रधान एवं उसके बेटे का मारपीट करने का वीडियो वायरल
थाना टहरौली क्षेत्र के रमपुरा में दबंग प्रधान एवं उसका बेटा गांव में लोहे का सरिया लेकर दबंगई दिखाने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधान साफ तौर पर गांव के लोगों को गाली गलौज करते हुए देख लेने की बात कहता नजर आ रहा है गांव का मुखिया जिसे लोगों ने अपनी सुरक्षा एवं गांव के विकास के लिए चुना था वही अब सत्ता की हनक में अपनी अकड़ दिखाता नजर आ रहा है जब शोर सुन काफी लोग एकजुट हो जाते हैं तभी दोनों पिता पुत्र वहां से धमकी देकर भाग जाते हैं सही खेल तो अब शुरू होता है प्रधान सत्ता के मद में चूर है कभी भी किसी के भी साथ मारपीट कर धमका देता है और उल्टा मुकदमा लिखवा देता है जिसके डर से गांव में भय बना हुआ है
संवाददाता मुकेश कुशवाहा की रिपोर्ट