” साइबर ठगी का हुआ शिकार “

राहुल गंगवार (वंदे भारत live News) अलीगढ़

राहुल गंगवार (वंदे भारत live news)अलीगढ़-: अलीगढ़ जनपद के पिसावा के ग्राम मीरपुर निवासी आशीष कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए. आशीष ने बताया कि एक साइबर ठग ने उन्हें बैंक खाते के बंद हो जाने की चेतावनी दे कर उन्हें एक लिंक भेज कर उनका पेन कार्ड मंगाया जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो आरोपी ने दूसरा लिंक भेज दिया उस लिंक को क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से 95000 रू. ठग द्वारा निकाल लिए गए. इस ठगी के शिकार पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. 

Exit mobile version