महाराणा प्रताप ने घास फूस की रोटी खाकर भी अपना स्वाभिमान जिन्दा रखने वाले महाराणा प्रताप की तरह आज राजपूतों को अपना स्वाभिमान जिन्दा रखने की जरूरत है।। ।।मंडीदीप।। क्षत्रिय महासं भारतव व्दारा बड़े धूमधाम से महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई। इस अवसर पर क्षत्रिय महासंघ भारत, क्षत्रिय सिकरवार एवं पवार समाज श्रीराम जानकी मंदिर 55 सीढ़ी मंडीदीप, पवार समाज मंडीदीप और सुखवाडा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।। जय क्षत्रिय समाज जय राजपूतों की जय हो।। इस अवसर पर क्षत्रिय महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष केप्टन श्री सुरेश सिंह परमार जी राष्ट्रीय सचिव श्री बलराम डाहरे जी एवं अध्यक्ष मध्य प्रदेश युवा मोर्चा संगठन श्री भारत सिंह राजपूत क्षत्रिय महासंघ भारत और अन्य राजपूत ए एक्षत्रिय समाज