फलोदी जिले में गर्मी से राहत के लिए समाजिक कार्यकर्ताओ ने आमजन को गन्ना का ज्युस पिला कर राहत प्रदान की
स्लटसिटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन फलोदी के तत्वावधान राहत
फलोदी जिले में भीषण गर्मी में ज्यूस से आमजन को राहत
oplus_2 फलोदी जिले मै भीषण गर्मी में ज्यूस पिलाने का कार्य करने वाले स्लटसिटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन फलोदी के तत्वावधान में एक महीने तक अलग-अलग तरह के ज्युस वा ठंडाई बनाकर आमजन की सेवा करने वालो कि भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए लोग नजर आ रहे थे मां लटियाल नगरी के नाम से प्रसिद्ध फलोदी जिले में राजस्थान सरकार वा समाजिक कार्यकर्ता इस भीषण गर्मी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं
वंदे भारत न्यूज़ रिपोर्टर श्यामलाल फलोदी
oplus_2लोगो की भीड़ लगी भीषण गर्मी में ज्यूस पिने को लेकर तथा ज्युस देते समाजिक कार्यकर्ता