लू के थपेड़ों से अभी निजात नहीं मिलने वाली। 11 जून तक गर्म हवा परेशान करती रहेगी

लू के थपेड़ों से अभी निजात नहीं मिलने वाली। 11 जून तक गर्म हवा परेशान करती रहेगी। जबकि तापमान जून मध्य तक 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मौसम विशेषज्ञों का फिलहाल यही अनुमान है। शुक्रवार को जिस तरह से मौसम में गरमाहट बनी रही उससे कामकाज पर निकले लोगों के तन झुलसते रहे। सुबह नौ से दोपहर बाद चार बजे तक गर्मी और कड़ी धूप हर किसी के लिए मुसीबत बनी रही। अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक व न्यूनतम 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा*

Exit mobile version