श्रम विभाग के धावा दल ने दो बच्चो को बाल श्रम से मुक्त करवाया।

*श्रम विभाग के धावा दल ने दो बच्चों को बाल-श्रम से मुक्त करवाया*

श्रम अधीक्षक, गया के निर्देश पर मानपुर प्रखण्ड के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में होटल, मोटर गैराज एवं दुकानों में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाया गया । इस दौरान दो बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में गठित धावा दल में शामिल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गया सदर विजेता भारती,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बोधगया गौतम कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गुरुआ राजेश कृष्णन, प्रयास संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार एवं मानव तस्करी रोधी इकाई के पुलिस अधिकारी ने हिमगिरि मिष्ठान एवं स्वीट्स से दो बच्चों को मुक्त कराया। टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के अलग अलग प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में उक्त होटल पर टीम के सदस्य पहुंचे जहां नाबालिक बच्चों को काम करते हुए देखा गया। इसके बाद दोनों बच्चों को होटल से मुक्त करवाया गया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बाल मजदूरी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। होटल संचालक मनोज राउत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को थाना में आवेदन दिया गया है। दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उनके आदेश पर बाल गृह को सौंप दिया गया है।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Exit mobile version