परीक्षा केन्द्र व मजिस्ट्रेट नामित

जिला संवाददाता

‘ परीक्षा केन्द्र व मजिस्ट्रेट नामित

 

 

चिरंजीलाल बालिका इण्टर कालेज एवं रघुवीर सहाय इण्टर कालेज के लिए बीडीओ लोधा आदिल फैज को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं ज्ञानेन्द्र कुमार व डा . सूरज कुमार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है । इसी प्रकार डीएवी इण्टर कलेज एवं रतन प्रेम डीएवी गर्ल्स इण्टर कालेज लिए बीडीओ चण्डौस राहुल वर्मा को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं दीपक लोधी व भगवत सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है । श्री टीकाराम कन्या इण्टर कालेज एवं टीकाराम कन्या महाविद्यालय के लिए उप कृषि निदेशक यशराज सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं याशीन व जयप्रकाश सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है । धर्म समाज महाविद्यालय ( ब्लॉक ए ) एवं धर्म समाज महाविद्यालय ( ब्लॉक बी ) के लिए बीडीओ बिजौली दीपक कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं याशीन व जयप्रकाश सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है । एसएमबी इण्टर कालेज एवं श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के लिए बीडीओ अतरौली वेदप्रकाश को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पवनजीत व रामेन्द्र कुमार शर्मा सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है ।

Exit mobile version