श्रद्धा कौरव ने पीएससी में चयनित होकर बढ़ाया जिले का गौरव

श्रद्धा कौरव ने पीएससी में चयनित होकर बढ़ाया जिले का गौरव

गाडरवारा। गत दिवस मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2021 (मुख्य भाग) के घोषित नतीजों में स्थानीय निवासी श्रद्धा कौरव ने मप्र अधीनस्थ लेखा सेवा के पद पर चयनित होकर जिले को गौरवांवित किया है। ग्राम नरसरा के मूल निवासी एवं चीचली ब्लॉक में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक संतराम कौरव की पुत्री श्रद्धा ने प्रथम प्रयास में ही उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। श्रद्धा कौरव की इस उल्लेखनीय सफलता पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है l

Exit mobile version