“हमारे गठबंधन के सभी दल पीएम मोदी के साथ खड़े हैं और हम आगे भी खड़े रहेंगे.” – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे.

संसदीय दल की बैठक से पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने अहम बयान दिया है.

निलेश सुरेश मोकले – मुंबई [महाराष्ट्र]

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने NDA संसदीय दल की बैठक से पहले विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने कहा, “विपक्ष जो मोदी हटाओ बोल रहा था, उसे देश ने फेल कर दिया.”

सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने एक बयान में आगे कहा, “एनडीए सांसदों की बैठक आज होगी. परसों हुई बैठक में सभी एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी को पार्टी का नेता चुना. एनडीए नेता के तौर पर पीएम मोदी पहली बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं. यह एक महत्वपूर्ण बैठक है. बहुत जल्द पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. हमें खुशी है कि देश की जनता ने विपक्ष को नकार दिया है. हमारे गठबंधन के सभी दल पीएम मोदी के साथ खड़े हैं और हम आगे भी खड़े रहेंगे.”

Exit mobile version