*अमरपाटन कन्या विद्यालय में गिरा छज्जा, टला बड़ा हादसा*

*अमरपाटन कन्या विद्यालय में गिरा छज्जा, टला बड़ा हादसा*

*अमरपाटन कन्या विद्यालय में गिरा छज्जा, टला बड़ा हादसा*
रामनगर रोड स्थित शासकीय कन्याविद्यालय का आज अचानक छज्जा गिर गया,गनीमत रही कि उस वक्त कोई मौजूद नही था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है, जानकारों की माने तो छज्जा काफी दिनों से लटक रहा था मगर विद्यालय जिम्मेदार की लापरवाही के चलते अनदेखा किया गया और छज्जा आज जमीन पर आ गया, छज्जा गिरने से बिल्डिंग निर्माण की पोल भी खुल गयी है

Exit mobile version