थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा आत्म हत्या के लिए उकसाने आदि के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध तथा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.06.2024 को थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 93/2024 धारा 323/306/498ए/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संजय कुशवाहा पुत्र सुरजन साकिन कण्ठीछपरा थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 93/2024 धारा 323/306/498ए/506 भादवि0

*गिरफ्तार वांछित अभियुक्त–*
संजय कुशवाहा पुत्र सुरजन साकिन कण्ठीछपरा थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 देवब्रत यादव थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
2. का0 समीर यादव थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर

 

Exit mobile version