जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आदिवासी ग्राम कुंडा में जल जागरुकता संगोष्ठी तथा कलश यात्रा आयोजित।
र
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में पूरे जिले में अभियान के तहत जल संरक्षण जल संवर्धन तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम हाथ में लिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुसार रतलाम जिले में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा। बड़ी संख्या में जल संरक्षण तथा जल संवर्धन के कार्य किए जाएंगे। कुंडा में आयोजित संगोष्ठी में जल के महत्व तथा संरक्षण के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
अभी इस गांव में एक तालाब का काम पूर्णता की ओर है।
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आगामी 16 जून तक रतलाम जिले में पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार तथा साफ-सफाई की जाएगी नवीन जल संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा वृक्षारोपण होगा।
जल संरक्षण के बारे में जागरूकता के लिए संगोष्ठी प्रतियोगिताएं कलश यात्रा चौपाल बैठक आदि गतिविधियां की जा रही है।