बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय के बोध गया आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई, वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा बोधगया मठ एवम महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया।

आज दिनांक 06.06.2024 को बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया। महामहिम राज्यपाल महोदय के आगमन के उपरांत, उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी गई। साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर बोधगया मठ एवं महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र, बोधगया में महामहिम राज्यपाल महोदय के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। इस विशेष अवसर पर सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु गया पुलिस ने व्यापक प्रबंध करते हुए यात्रा मार्ग, बोधगया मठ परिसर एवं महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र, बोधगया पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए।
गया पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Exit mobile version