*2.5 लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर*
मुजफ्फरनगर में पुलिस और STF यूपी व बिहार की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 2.25 लाख के इनामी बदमाश निलेश राय को बुधवार देर रात मार गिराया।
निलेश बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था, पिछले कुछ दिनों से बुढ़ाना इलाके में डेरा डाले हुए था।
निलेश से 9MM की पिस्टल, 32 बोर की रिवाल्वर और एक 315 बोर का तमंचा मिला है।
- पुलिस उसके फरार दूसरे साथियों की तलाश में जुट गई है।