रेलवे स्टेशन पर पकड़े दो शराब तस्कर

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

रेलवे स्टेशन पर पकड़े दो शराब तस्कर

 

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो से जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से दो शराब तस्कर को पकड़ने का दावा किया है । पुलिस के मुताबिक , आरोपियों ने अपनी पहचान नितीश कुमार पुत्र राजकुमार मण्डल निवासी कछवी थाना नखलौर जिला मधुवनी और मोहम्मद अब्दुल अंसारी पुत्र अतीक अंसारी निवासी ग्राम मिश्रौलिया थाना औरई जिला मुजफ्फरपुर ( बिहार ) के रूप में बताई ।

पुलिस का दावा है कि इनके पास से 20 बोतल ब्लंडर प्राइड व रॉयल स्टेग हरियाणा मार्का शराब मिली है । जिसकी कीमत 20 हजार होगी । दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई शराफत हुसैन , रोशपाल सिंह , हेड कॉन्स्टेबल , शहजाद खां व आरपीएफ के एसआई अमित चौधरी , हेड कॉन्स्टेबल बलवीर आरपीएफ शामिल रहे ।

Exit mobile version