अंबेडकरनगर
बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। विद्युत उपकेंद्र अकबरपुर को 30 लाख रुपये की लागत से 400 केवीए क्षमता के दो मोबाइल ट्रांसफार्मर बुधवार को उपलब्ध हो गए। ऐसे में मोबाइल ट्रांसफार्मरों की संख्या बढ़कर चार हो गई।
इसके साथ ही अलग-अलग क्षमता के 50 से अधिक ट्रांसफार्मर को न सिर्फ बदला गया बल्कि नए ट्रांसफार्मर भी लगाए गए।
आसमान से बरसती आग के बीच उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली उपलब्ध कराने के लिए पावर कार्पोरेशन लगातार ठोस कदम उठाया रहा है। न सिर्फ ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है बल्कि नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जा रहे। इसके साथ ही जगह-जगह पुराने बंच कंडक्टर को बदलकर नए केबिल लगाए जा रहे।
बिजली आपूर्ति व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए अकबरपुर विद्युत उपकेंद्र को 30 लाख रुपये की लागत से 400-400 क्षमता के दो मोबाइल ट्रांसफार्मर उपलब्ध हुए हैं। अकबरपुर विद्युत उपकेंद्र कार्यालय के अनुसार दो 400 केवीए क्षमता के दो मोबाइल ट्रांसफार्मर पहले से ही मौजूद थे। अब दो और ट्रांसफार्मर मिलने से संख्या बढ़कर चार हो गई।
ऐसे में यदि कहीं भी ट्रांसफार्मर फुंकता है तो सुचारु बिजली आपूर्ति के लिए तत्काल मोबाइल ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। दो नए मोबाइल ट्रांसफार्मर की उपलब्धता से अब बिजली उपभोक्ताओं को और भी बेहतर ढंग से बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
इसके साथ ही ट्रांसफार्मर को बदले जाने व नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। कार्यालय के अनुसार अकबरपुर नगर में 400 केवीए क्षमता के दो, ढाई सौ केवीए के 22 ट्रांसफार्मर जहां बदले गए तो वहीं 100 केवीए क्षमता के पांच ट्रांसफार्मर नए स्थान पर लगाए गए। इसके अलावा 64 केवीए क्षमता के लगभग 50 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए। इस बीच जगह जगह पुराने हो चुके बंच कंडक्टर को भी बदला जा रहा है। बुधवार को अकबरपुर नगर के मीरानपुर स्थित सीएचसी गली में दो नए विद्युत खंभे लगाने के साथ ही नया बंच कंडक्टर लगाया गया। इससे न सिर्फ संबंधित क्षेत्र बल्कि सीएचसी को भी सुचारु रूप से बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी।
लगातार उठाए जा रहे कदम
उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली उपलब्ध कराने के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। 400 केवीए क्षमता के दो नए मोबाइल ट्रांसफार्मर उपलब्ध हुए हैं। इसके साथ ही न सिर्फ ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही बल्कि नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जा रहे। -अनूप कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत