जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एमएससी रसायनशास्त्र के विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया।
पौधरोपण के दौरान प्राचार्य डॉ. मंजु शर्मा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कहर से बचने के लिए अधिकाधिक संख्या में वृक्ष लगाया जाना आवश्यक है। सभी को अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण करते हुए पौधों के सर्वाइवल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
प्रो. संतलाल ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान के बारे में छात्रों को अवगत करवाते हुए अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर तथा अपने गांव व घरों में वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ सुमेर सिंह ने वृक्षारोपण कार्य में सहयोग किया तथा एनएसएस प्रभारी विनित ढाका धन्यवाद ज्ञापित किया।