कनासिया:- इस वर्ष की गर्मीयों में भारत के अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान 45 – 47 डीग्री सेल्सीयस एवं न्यूतनम तापमान 30 डीग्री या उससे अधिक का बना हुआ है । भीषण गर्मी का लोगो को अहसास हुआ है की वृक्ष हमें गर्मी से राहत दे सकते है। लोगो ने अनुभव किया है की जिन स्थानों पर अधिक संख्या में वृक्ष है वहां का तापमान उन स्थानों की अपेक्षा कम है जहां वृक्षों की संख्या कम है। ऐसे में शोशल मिडया पर बड़ी संख्या में वृक्षारोपण के मैसेज लगातार दिखाई दे रहे है । 
