एक एक पानी की बूंद को तरसता गांव ब्राहमणवासी।

सुनवाई करने वाला कोई नहीं।।।

http://( मोहरसिंह )नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान । भीषण गर्मी के दौर में नोहर उपखंड का नजदीकी गांव ब्राह्मणवासी एक एक पानी की बूंद के लिए तरस रहा हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर हमारे जिला रिपोर्टर मोहरसिंह ने गांव में जाकर पेयजल की समस्या की जानकारी चाही तो ग्रामीण एक एक पानी की बूंद को तरसते मिले।

ग्रामीणों से इस समस्या के बारे में पूछा तो ग्रामीणों ने कहा कि सालोसाल से इस समस्या का सामना कर रहे है। ग्रामीणों ने अपनी व्यथा सुनते हुए कहा कि जिस ठेकेदार के पास पेयजल की सप्लाई का कार्य है वो ठेकेदार बात सुनने को तैयार नहीं है,साथ ही कहा कि कभी कभार दस,बीस मिनट की पानी की सप्लाई आती है तो पानी गांव के हर मोहल्ले में नहीं पहुंचता और ना यहाँ पर कोई व्यक्ति पानी का बाल खोलने आता हैं।

हमारे जिला रिपोर्टर ने ग्रामीणों की समस्या को महत्व देते हुए संबंधित ठेकेदार व संबंधित विभागीय अधिकारी से बात करनी चाही तो फोन नही उठाया। ग्रामीणों के निवेदन पर हमारे जिला रिपोर्टर ने तहसीलदार नोहर भार्गवी सांदू को माजरे से अवगत करवाया तो तहसीदार ने व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। आपको बताते चलें कि भीषण गर्मी के दौर में खुद जिला कलक्टर व्यक्तिगत रूप से पेयजल की समस्या को देख रहे है,लेकिन गांव ब्राह्मणवासी का कोई धनी धोरी नही है जो बेहद शर्मशार बात हैं।।

Exit mobile version