कांग्रेस नेता प्रदीप बेनीवाल ने समर्थकों को दी बधाई।

 

आदमपुर। हिसार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र आदमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी की 12210 वोटो से जीत होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप बेनीवाल ने अनाज मंडी स्थित अपने प्रतिष्ठान पर कार्यकर्ताओं संग मिठाई बांटकर और गुलाल लगाकर डीजे और ढोल की थाप पर जश्न मनाया। उन्होंने यह जीत पूरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और समर्थको की जीत बताते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश में जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान करके यह साबित कर दिया है कि लोग भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से तंग आ चुके हैं। देश प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। किसान कमेरा वर्ग और युवा के साथ भाजपा ने जो अन्याय किया है यह सब उसी का परिणाम है। आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है । हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान उनके प्रतिष्ठान पर अनेक नेतागण और सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version