मुरादाबाद सीट से पहली महिला सांसद बनी हैं कुंवरानी रूचिवीरा

अभी तक कोई महिला सांसद नहीं हुई थी मुरादाबाद से निर्वाचित

सांसद निर्वाचित होने के बाद विजय मुद्रा में मुरादाबाद की पहली महिला सांसद कुंवरानी रूचिवीरा।

मुरादाबाद, यूपी (पंकज कुमार)। 2024 के इस लोकसभा चुनाव में अबकी बार मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र 06 से सांसद निर्वाचित होने वाली समाजवादी पार्टी-कांग्रेस (इंडिया) गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी कुंवरानी रूचिवीरा मुरादाबाद की पहली महिला सांसद चुनी गई हैं। उनसे पहले अब तक कोई भी महिला मुरादाबाद से सांसद नहीं बनी है।

बता दें कि वर्ष 1952 में हुए लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रामसरन, 1962 में सैय्यद मुजफ्फर हुसैन (स्वतंत्र), 1967 में भारतीय जनसंघ के ओमप्रकाश त्यागी व 1971 में वीरेंद्र अग्रवाल, 1977 में जनता पार्टी के गुलाम मोहम्मद खान, 1980 में जनता पार्टी (सेक्युलर) के गुलाम मोहम्मद खान, 1984 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हाफिज मोहम्मद सिद्दीक, 1989 व 1991 में जनता दल के गुलाम मोहम्मद खान, 1996 व 1998 में समाजवादी पार्टी के डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क, 1999 में अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस के राजा चंद्रविजय सिंह, 2004 में समाजवादी पार्टी के डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क, 2009 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के क्रिकेटर मोहम्मद अजरूद्दीन, 2014 में भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह और 2019 के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के डॉ. एसटी हसन सांसद निर्वाचित हुए हैं। 2024 का यह पहला लोकसभा चुनाव ऐसा है जिसमें समाजवादी पार्टी-कांग्रेस (इंडिया) गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी कुंवरानी रूचिवीरा मुरादाबाद की पहली महिला सांसद निर्वाचित हुई हैं।

महिला सांसद कुंवरानी रूचिवीरा।
रूचिवीरा बोलीं: मुझे सभी जाति-धर्मों के लोगों ने वोट दिया
मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र 06 से सांसद निर्वाचित हुई समाजवादी पार्टी-कांग्रेस (इंडिया) गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी कुंवरानी रूचिवीरा ने जीत दर्ज कराने के बाद मीडिया के सामने आकर कहा कि उन्हें सभी जाति-धर्मों के लोगों, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई ने वोट दिया है। वह सभी का तलेे दिल से आभार, धन्यवाद और शुक्रिया अदा करतीं हैं। वह सभी को साथ लेकर मुरादाबाद के विकास के लिए कार्य करेंगीं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय समाजवादी पार्टी के जेल में बंद कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान को दिया। कहा कि मोहम्मद आजम खान उनके सरपरस्त हैं, उन्हीें की वजह से उन्हें मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकिट मिला था।
सांसद बनने के बाद फूल मालाओं से लदी रुचिवीरा।
बिजनौर की रहने वाली हैं नवनिर्वाचित सांसद रूचिवीरा
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दौरान मुरादाबाद लोकसभा 06 सेे सांसद निर्वाचित हुई समाजवादी पार्टी-कांग्रेस (इंडिया) गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी कुंवरानी रूचिवीरा मूल रूप से बिजनौर क्षेत्र की रहने वाली हैं। वह समाजवादी पार्टी से वर्ष 2014 से 2017 तक विधानसभा क्षेत्र 16 बिजनौर की विधायक भी रह चुकी हैं और उसकी आयु वर्तमान में 62 वर्ष की है। वह समाजवादी पार्टी की सदस्य भी हैं।
Exit mobile version