कटनी नगर । कटनी जिले में एक मात्र कन्या महाविद्यालय , शहर से 08 किलोमीटर दूर झिंझरी में नवीन भवन में निर्मित हुआ है। परन्तु दुर्भाग्य है कि शहर के दूसरे कोने में बना कन्या महाविद्यालय वहां पढ़ने वाली छात्रा बहनों के लिए असुरक्षित एवं शिक्षा की दृष्टि से असुविधा जनक भी है जिला संजोयक सीमांत दुबे ने बताया कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई कटनी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में छात्राओं को जा रहे विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने जिला प्रशासन के पास अनेकों बहनों प्रशासन के पास गई ।
परन्तु छात्राओं की सुनवाई नहीं हुई बल्कि अभद्रता पूर्वक पुलिस कर्मियों द्वारा छात्राओं से धक्का मुक्की की गई , एक भी महिला पुलिस न होने पर बीच बचाव में विद्यार्थी जब आए तो उनके ऊपर अभद्र तरीके से मार पीट की गई उपरांत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो-तीन कार्यकर्ताओं को गहरी चोट आई और कई सारे टांके भी कार्यकर्ताओं को लगे जिसके बाद उनका इलाज जिला चिकित्सालय कटनी में चल रहा है ।विद्यार्थी परिषद शासकीय कन्या महाविद्यालय की रोड जल्द से जल्द दुरस्त हो ऐसी मांग करता है । साथ ही जिला कलेक्ट्रेट में हुई घटना पर , तत्काल रूप से पुलिस प्रशासन पर कार्यवाही की मांग करता है