अम्बेडकरनगर: मिल में हुई मजदूर की मौत, परिजनों ने दी तहरीर

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर
पड़ोसी जनपद अयोध्या के मिल परिसर में ट्रक से मैदा उतारने के दौरान गिरने से अधेड़ मजदूर की मौत हो गई। घर वालों का आरोप है कि गंभीर हालत में मिल प्रशासन ने मजदूर का इलाज कराने के बजाय घर पर छोड़वा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसे लेकर परिजनों ने अहिरौली थाने में तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र अयोध्या के पूरे गंगाराम अर्जुनपुर गांव निवासी राजमणि (55) अयोध्या जनपद के अयोध्या स्थित मैदा मिल में मजदूरी करता था। बताया जाता है कि रविवार को ट्रक से मैदा की बोरी उतारने के दौरान वह ट्रक से गिर पड़ा। इसमें उसे गंभीर चोटें आईं, जिससे वह बेहोश हो गया।
परिजनों का आरोप है कि मिल मालिक व अन्य कर्मचारियों ने उसका इलाज कराने के बजाय उसे बेहोशी की दशा में घर पहुंचा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। कहा कि यदि समय पर इलाज किया गया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। इस बीच दिल्ली में निजी कंपनी में कार्य करने वाले दिवंगत के पुत्र रामभरत ने अहिरौली थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज छानबीन शुरू कर दी है।

Exit mobile version