ओम मुक्ति धाम में पंखे भेट

अपने माता-पिता की याद में दी भेंट

जिले के मकराना शहर  में  ओउम् मुक्ति धाम विकास कार्यो मे जिस तीव्र गति से आगे बढ़ा है आज वहाँ हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है स्नानघर , बैठने हेतु कुर्सिया, छायादार पेड़, रोशनी , आराम दायक विश्राम हॉल, पूजा हेतु शिव मन्दिर, रामधुन, पीने योग्य पानी इसी कड़ी में शनिवार को  एक कार्यक्रम में देवीलाल घारू की स्मृति में पुत्र मुकेश व पौत्र दीपक घारू  एवं  स्व . बिदामी देवी बागड़ी की स्मृति मे बागड़ी परिवार की ओर से दो – दो पंखे भेंट कर हॉल में लगवाये गये। दोनों  दानदाताओं  का इस नेक कार्य के लिए ओम मुक्ति धाम समिति के पदाधिकारियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कोमाराम गुर्जर, संरक्षक कैलाश घारू, सचिव फूलचन्द परेवा, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश घारू, समिति सदस्य भागूराम बागड़ी, रामेश्वर रेगर, बिरदीचन्द खिची, राजेश घारू आदि मौजूद रहे ।

संवाददाता- नटवर लाल जांगिड़

जिला ङीङवाणा-कुचामन

Exit mobile version