सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में प्रवेश फार्म जारी 10 जून तक कर सकते हैं आवेदन

सिद्धार्थ नगर।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गया है। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक जून से 10 जून तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।उसके बाद प्रवेश फार्म के आधार पर छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जाएगा।

विश्वविद्यालय में कला, विज्ञान व वाणिज्य वर्ग के 20 विषयों में परास्नातक के लिए प्रवेश फार्म आया है। जबकि स्नातक के बीए, बीबीए, बीकॉम व बीएसी होमसाइंस व बीएससी के 480 सीटों में प्रवेश होना है। प्रवेश फार्म का आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई है। जबकि आवेदन के समय छात्र जो भी डाक्यूमेंट लगाएंगे प्रवेश के समय उसका मूल कापी लाना अनिवार्य रहेगा। प्रवेश फार्म शुरू होने से छात्रों को सुविधा मिलेगी। कुलसचिव डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश फार्म का समय निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित समय में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्र ऑनलाइन आवेदन करके प्रवेश ले सकते है। इसके लिए उन्हें जल्द ही सूचना दी जाएगी।

Exit mobile version