धौलपुर का आमजन अत्यंत सेवाभावी अपने घरों में पक्षियों को परिंडे बांधकर एवं वृक्षारोपण कर धौलपुर को बनाए हरा भरा – जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी

धौलपुर का आमजन अत्यंत सेवाभावी अपने घरों में पक्षियों को परिंडे बांधकर एवं वृक्षारोपण कर धौलपुर को बनाए हरा भरा – जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी

रिपोर्ट – नाहर सिंह मीना धौलपुर

01 जून 2024

आज हल्ला बोल जन सरोकार मंच धौलपुर के सौजन्य से छटी बटालियन आरएसी लाइन में पक्षियों को परिंडा लगाना एवं एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर धौलपुर श्री निधि बीटी आरपीएस विजय शंकर शर्मा छठी बटालियन आरपीएस सुरेंद्र सिंह तहसीलदार अशोक शर्मा राज्य संदर्भ व्यक्ति एवं स्वच्छता प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा हल्ला बोल जन सरोकार मंच के सदस्य मौजूद रहे इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने संबोधित करते हुए कहा कि धौलपुर के आमजन अत्यंत सेवाभावी हैं गर्मी के मौसम में शीतल जल की प्याऊ लगाने का कार्य हो चाहे पक्षियों का परिंदा बांधने का कार्य हो धौलपुर के आमजन आगे आकर सहभागिता कर रहे उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहां की राज्य सरकार की भी यही मंशा है कि गर्मियों में आमजन एवं पशु पक्षियों का ध्यान रखा जाए

Exit mobile version