बेगूसराय जिला के मंझौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पबरा पंचायत में राजपा नेता बिट्टू कुमार सिंह का भाई अजय सिंह का हथियार के साथ विडियो वायरल

राजपा नेता के भाई का हथियार के साथ वीडियो वायरल ,

बेगूसराय जिला के मंझौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पबरा पंचायत में राजपा नेता बिट्टू कुमार सिंह का भाई अजय सिंह , पिता भोला सिंह ग्राम +पोस्ट – पबरा , वार्ड no 8, थाना- मंझौल , जिला- बेगूसराय का हथियार लहराते वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है । ग्रामीण की माने तो अजय सिंह बेगूसराय के पवार हाउस चौक पर भांग और गांजा का दुकान चलाता है अजय सिंह आए दिन अलग अलग साथी के साथ पबरा गावँ में आ कर हथियार का पर्दर्शन करता है और गावँ में भय का माहौल बना के रखा है , जान के डर से ग्रामीण मुह खोलने से परहेज करते हैं। आये दिन इस तरह की घटना बार बार कड़ते रहता है। जिससे पूरे गावँ में भय का माहौल बना हुआ है । वहीं  वायरल वीडियो के सम्बंध में मंझौल थाना प्रभारी रिशा कुमारी से पत्रकार के द्वारा सवाल किया गया तो मंझौल थाना अध्यक्ष रिशा कुमारी के द्वारा बताया गया कि वाइरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है विभिन्न पहलू पर जांच किया जा रहा है, दोषी लोगों को कभी भी बक्शा नही जाएगा । लेकर सबसे बड़ा सवाल है कि पुरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के वावजूद बेखौफ अपराधी इतना बुलंद हो गया कि जरा सी कानून व्यवस्था का डर नहीं लगा।

Exit mobile version