जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गया द्वारा जहानाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत अत री विधानसभा में हो रहे मतदान एवम विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

आज दिनांक 1 जून 2024 को डॉ० त्यागराजन एसएम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, गया द्वारा जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अतरी विधानसभा में हो रहे मतदान पूरी तरह स्वच्छ ,पारदर्शी,निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया ।

अतरी विधानसभा भर के सभी महिला /पुरुष/ युवा मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने घर से बाहर निकल कर, निर्भीक होकर,ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए आगे बढ़ें ।
निरीक्षण में बूथों पर लगाये मेडिकल टीम से भी बात चीत किया। चुनाव कर्मियों को लगातार ors पीते रहने को कहा है। डीएम ने उपस्थित आशा एएनएम से जानकारी किया कि कौन कौन सा दवा उपलब्ध है, बारी बारी से दवाओं, ors एव आइस पैक को देखा। डीएम ने कहा कि जिस किसी का थोड़ी भी तबियत खराब लगे, उन्हें बेहिचक स्वास्थ्य मदद करे। कोई कोताही नही करे।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Exit mobile version