पकरण मे संबंघित थाना यशोधरानगर मे केस दर्ज कर कार जब्त कीया गया। प्रकरण मे किसी ने फोन कर थाने मे गस्ती पुलिस को सूचना दी कि माजरी रेल पुलिया के नजदीक एक कार खड़ी है जिसमे कार के पीछे सीट पर एक गौवंश को निर्दयता के साथ बाधकर रखा गया है। गौवंश को कत्लखाने ले जाने की आशंका जताई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार को कार जब्त कर लिया। आरोपी की तलाश जारी है।